<br />राजधानी लखनऊ के ऐशबाग इलाके में रहने वाले एक गरीब परिवार के लिए तनावपूर्ण हालात उत्पन्न कर रहें हैं, जो नैतिक और कानूनी दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। आरोप है कि कानपुर का रहने वाला एक युवक, ताहिर कुरैशी, नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसला कर ले गया और उसे गोमती नगर स्थित एक स्पा सेंटर में रखा रखा है।<br /><br />गरीब माता-पिता का दर्द<br /><br />लड़की के माता-पिता बताते हैं कि उन्होंने पुलिस से दो बार मदद ली थी, लेकिन दोनों बार युवक को पुलिस “फिर छोड़ती” रही। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अनुशासन और जांच को नजरअंदाज किया, जिससे उनका विश्वास टूट गया। उन्होंने दिवाला अवस्था में न्याय के द्वार खटखटाए जाने की गुहार लगाई और रोते-रोते कहा कि “मेरी बेटी को ले गया। पुलिस ने मदद की जगह हमें ही छोड़ दिया। अब तो न्याय मिले, यही हमारी एक आस बाकी है।”<br />