<p>नई दिल्ली : दिल्ली में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब दिल्ली नगर निगम (MCD) खुद अपने ही कार्यालयों को बंदरों के उत्पात से नहीं बचा पा रहा है. ताजा मामला शाहदरा साउथ ज़ोन कार्यालय का है, जहां बंदरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए निगम की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बंदरों का एक झुंड शाहदरा साउथ ज़ोन के हॉल में घुस आया और देखते ही देखते पूरा हॉल तहस-नहस कर दिया. बंदरों ने न सिर्फ कुर्सियों के गद्दे फाड़ डाले बल्कि हॉल में रखे माइक तक को चबा डाला. लाखों रुपये की कीमत वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर और अन्य सामग्री बंदरों के आतंक से बर्बाद हो गए. स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की मांग है कि वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और नगर निगम मिलकर इस संकट से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करें.</p>