जबलपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी संस्कार कांवड़ यात्रा संस्कारधानी में निकाली गई है। खास बात यह है कि इस यात्रा में मशहूर गायिका शहनाज अख्तर भी शामिल हुई हैं। वहीं शहनाज अख्तर ने बताया कि ये हमारे जबलपुर शहर की संस्कारधानी की सबसे बड़ी कांवड़ है और हमारा सौभाग्य है कि हम इस कांवड़ में सम्मिलित हुए हैं। इस कांवड़ में सभी भक्त ये संदेश देते हुए जा रहे हैं कि हमें हमारी प्रकृति का संरक्षण करना है। वहीं संस्कार कांवड़ यात्रा के संयोजक शिव यादव ने बताया कि ये कांवड़ ईश्वर की शगुन उपासना के साथ धरा का हरित श्रृंगार है, जो दादा गुरु का विचार है। दादा गुरु का विचार हृदय में धारण करके कांवड़िये सावन के हर सोमवार को घर से निकलते हैं। हरि की भूमि है और इसे हरी करने निकले हैं।<br />