अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो व्हाइट क्रोप टॉप के साथ ग्रीन पेंट कैरी किए हुए हैं। इसके अलावा नेहा ने अपने आउटफिट के साथ एंटी-टार्निश ज्वैलरी का यूज किया। वीडियो में नेहा अपनी क्यूट स्माइल के साथ अदाओं के जलवे बिखेरते हुए नजर आ रही हैं। पोस्ट में उन्होंने न्यू सोंग 'बदमाश' का यूज किया। इस गाने में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।<br /><br />#NehaKakkar #Video #WhiteCropTop #GreenPant #AntiTarnishJewellery #NewSong #Badmaash #TonyKakkar #Bollywood #Singer #Instagram #FamousSinger #MelodiousVoice #FemaleArtist #YouTube #MostViewed #BollywoodSongs #PartySongs<br />