बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानि SIR चुनाव आयोग की तरफ से क़रीब 35 लाख वोटर्स पर संशय होने पर सिसायी बवाल हो गया है। विपक्षी दल बिहार चुनाव को सेट करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है। बावजूद इसके विपक्षी दल चुनाव आयोग और बीजेपी की सरकार पर हमलावर हैं। जबकि BJP नेता इसे 'विदेशियों से मुक्ति' की चुनाव आयोग की पहल बता रहे हैं।<br /><br />#VoterlistrevisioninBihar, #SIR #BiharVoterListVerification, #VoterListverification, #ElectionCommissionofIndia, #ElectionCommission
