Surprise Me!

किन्नौर में बाढ़ का कहर, सेब बगीचों को भारी नुकसान, NH-5 पर गिर रहा मलबा

2025-07-22 49 Dailymotion

<p>किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी बीच सोमवार को किन्नौर जिले के सांगला के पास टोंगटोंगचे व गांग गारंग नामक खड्ड में सुबह-सुबह ही भयंकर बाढ़ आई. जिसके चलते खड्ड के पास सेब के बगीचों में बाढ़ का पानी घुस गया और इससे सेब बगीचों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, खड्ड के आसपास नहर भी टूट गई है. प्रशासन ने लोगों से खड्ड से दूरी बनाए रखने की अपील की है. गनीमत रही की इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, दूसरी ओर किन्नौर जिले के पागल नाला में सोमवार सुबह भयंकर मलबे की बाढ़ आई. जिससे एनएच-5 पूरी तरह से बंद हो गया और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई. इससे एनएच-5 पर आवाजाही प्रभावित हुई. हालांकि आज भी पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे हाईवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा है. </p>ये भी पढ़ें: ऊपर गुजर रही थी यात्रियों से भरी ट्रेन, नीचे गिर रही थी पुल की रिटेनिंग वॉल</a>

Buy Now on CodeCanyon