Surprise Me!

WATCH VIDEO; भोले की भक्ति में भूले दिव्यांगता, कोई बैशाखी तो देशी व्हीलचेयर के सहारे ला रहे गंगा जल

2025-07-22 12 Dailymotion

<p>मेरठः भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करोड़ों शिवभक्त इन दिनों कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. ह्रदय में भोले को बसाये लगातार आगे बढ़ रहे शिवभक्तों की भक्ति अनूठी है. सावन के पावन माह में शारीरिक अक्षमता भी भोलेनाथ के भक्तों को नहीं रोक पा रही है. काफी शिवभक्त तो गंगोत्री से शिव को प्रसन्न करने सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. मेरठ रिठानी के रहने वाले मोहित शर्मा हरिद्वार से गंगा जल लेकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. टोल प्लाजा तक का सफर तय कर चुके मोहित जन्म से दिव्यांग हैं, लेकिन उनमें शिव से लगाव है वह उनकी भक्ति करते हैं. मोहित ने बताया कि वह निजी कंपनी में जॉब करते हैं, दस दिन की छुट्टी ली और ये दस दिन शिव को समर्पित किये हैं. इसी तरह कई दिव्यांग शिवभक्तों से ETV Bharat से अपनी यात्रा के बारे में बताया, आप भी देखें...</p>

Buy Now on CodeCanyon