Kawad Yatra : मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police ) ने कांवड़ यात्रा में बड़ी साजिश नाकाम करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हिंदू वेशभूषा में शिविरों में घुसपैठ कर श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने और माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुहैल उर्फ चोकड, दो आसिफ, शादाब और आबिद शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 से 34 वर्ष के बीच है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन सभी पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ को 14 जुलाई को भी चोरी की आशंका में हिरासत में लिया गया था। <br /> <br />#KanwarYatra #YogiAdityanath #kanwaryatrireaction #KanwarYatra2025 #ShivBhakt #Shravansomwar #UttarPradeshNews #CMYogi #muzaffarnagarpolice #Muzaffarnagar #KawadYatra #UPPolice #LawAndOrder #ReligiousHarmony #UPNews