आंध्र प्रदेश के पेरुमल्लापाडु गांव में पेन्ना नदी किनारे स्थित यह 300 साल पुराना शिवालय मंदिर 1700 के दशक में आई भयंकर बाढ़ के बाद पूरी तरह जलमग्न हो गया था। सदियों बीत जाने के बाद भी इस ऐतिहासिक मंदिर का कोई संरक्षण नहीं किया गया है। सवाल यह है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) जैसे संस्थान हमारे गौरवशाली धरोहरों को संरक्षित करने के लिए क्या कर रहे हैं? क्या हमारी सांस्कृतिक विरासत की उपेक्षा की जा रही है? 🙏🏻<br />#Shivalayam #AncientTemple #PennaRiver #TempleHistory #SaveOurHeritage <br />#CulturalLegacy #Perumallapadu #ASI #TempleRestoration #HinduHeritage <br />#SanatanDharma #HiddenTemples #IndianCulture #PreserveTemples #HistoricalIndia<br />