Surprise Me!

MP के Shahdol में मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही Ayushman Bharat Yojana

2025-07-22 18 Dailymotion

शहडोल, एमपी: देश में करोड़ों लोगों ने आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है। मध्य प्रदेश के शहडोल में आयुष्मान भारत योजना किडनी के मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। किडनी के मरीज रितेश सोनी का शहडोल के जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज चल रहा है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि वो 2 साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं। किडनी खराब होने से आज वो लगभग 6 माह से डायलीसिस पर हैं। उन्होंने बताया किडनी खराब होने से उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में डायलिसिस करवाना पड़ता था, जिसमें उन्हें प्रति डायलीसिस 2000-2500 रुपए का खर्च आता था। इसके बाद उन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर उसका उपयोग जिला चिकित्सालय शहडोल में किया जिससे उनका मुफ्त इलाज संभव हुआ।<br /><br />#AyushmanBharat #FreeDialysis #KidneyCare #AyushmanCard #Shahdol #MPHealthcare #DialysisSupport #HealthForAll<br />

Buy Now on CodeCanyon