<p>नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र ने एडवांट के पास नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर नोएडा की तरफ आ रही टाटा सफारी कार में आग लग गई, और आग ने देखते देखते भीषण रुप धारण कर लिया. आग की भयावहता को देखकर ड्राइवर ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि आग पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग भड़की होगी. नोएडा सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां रवाना की गई. कार की आग को बुझा लिया गया. मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है.</p>