जैसलमेर के प्रमुख आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में शामिल गांधी चौक में जल निकासी के लिए बना नाला इस इलाके के रहवासियों, दुकानदारों-ठेले वालों से लेकर आवाजाही करने वाले तमाम लोगों के लिए परेशानी का बड़ा सबब बना हुआ है। यह नाला आए दिन ओवरफ्लो हो जाता है। ऐसे में इसका गंदला पानी और तमाम तरह का अपशिष्ट मुख्य मार्ग पर बिखर जाता है। यह गंदला पानी बह कर पूरे गांधी चौक को अपनी जद में लेता हुआ, अमरसागर प्रोल पार कर कई बार सबसे प्रमुख हनुमान चौराहा तक का सफर तय कर लेता है। इस गंदले पानी की वजह से पूरे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की नकारात्मक छवि बन रही है। गौरतलब है कि गांधी चौक से लेकर हनुमान चौराहा तक के इलाके में देशी-विदेशी सैलानियों की आवाजाही भी रहती है। इसके साथ ही यहां प्रमुख वैष्णव मंदिर व गणेश मंदिर भी हैं। गंदे पानी के सडक़ पर दरिया के रूप में बहने से पूरा वातावरण दुर्गंध से भर जाता है। बुधवार शाम को भी नाले के ओवरफ्लो होने से लोगों को तमाम तरह की परेशानियां पेश आई।<br />यह परेशानी है बड़ी<br />नाले का पानी आए दिन सुचारू निकासी के अभाव में पूरे इलाके में फैल जाता है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों व वृद्धों-महिलाओं को पेश आती हैं।<br /><br />- रामचंद्र देवपाल, दुकानदार<br /><br />प्रभावित हो रही व्यवस्था<br />शहर के ऐतिहासिक गांधी चौक में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था नाले की वजह से प्रभावित हो जाती है। नगरपरिषद को स्थायी समाधान करना चाहिए।<br /><br />- राणीदान जोशी, दुकानदार<br /><br />दर्शनार्थियों को असुविधा<br />गांधी चौक के नाले के ओवरफ्लो हो जाने से मंदिरों में जाने वाले दर्शनार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।<br /><br />- गिरधर पुरोहित, स्थानीय कार्मिक<br />आवाजाही नहीं आसान<br /><br />गंदे पानी के आम रास्ते पर फैल जाने से आवाजाही करने में रहवासियों को दिक्कतें आती हैं। बारिश के समय में तो यह विकराल रूप धारण कर लेता है।<br />- मोहनलाल, स्थानीय निवासी<br /><br />