Surprise Me!

swm news: अब आवासन मण्डल में जमीन खरीदना हुआ महंगा

2025-07-24 38 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. राजस्थान आवासन मंडल के आवास एवं जमीन खरीदने के लिए अब आम आदमी को अपनी जेब ढीली करने पड़ेगी। राजस्थान आवासन मंडल की योजनाओं में घर बनाने के लिए जमीन खरीदना अब महंगा सौदा हो गया है। राजस्थान आवासन मंडल ने मंगलवार देर शाम एक आदेश जारी कर सवाईमाधोपुर में स्काउट फील्ड हाऊसिंग स्कीम एवं आलनपुर हाऊसिंग स्कीम हाऊसिंग बोर्ड में जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसके फायदे व नुकसान दोनों होंगे। जिनके पास क्षेत्र में पहले से जमीन व घर है,उनकी कीमत बढऩे से फायदा होगा। लेकिन जो दोनों क्षेत्र में नया घर व जमीन खरीदना चाहते हैं उसके लिए यह काफी महंगा साबित होगा।<br />एक जुलाई 2025 से लागू हुई बढ़ी दर<br />आदेश के अनुसार बढ़ी हुई दर एक जुलाई 2025 से ३० जून 2026 तक तय की गई है। दर रुपए प्रति वर्ग मीटर से तय की गई है। आरक्षित दरें रिहायशी मध्यम आर्य वर्ग(अ)के लिए होगी।<br />छूट भी देय होगी<br />आर्थिक दृष्टी से कमजोर आय वर्ग के लिए दरों में बीस फीसदी व अल्प आर्य वर्ग के लिए दस फीसदी की छूट दी जाएगी। मध्यम आर्य वर्ग (ब) व उच्च आय वर्ग के लिए उपरोक्त आरक्षित दरों में दस प्रतिशत व बीस प्रतिशत की वृद्धी की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य शर्त लागू होंगी।<br /><br />स्काउट फील्ड व आलनपुर में हाऊसिंग स्कीम की दरें...<br />आवासीय (एमआईजी-ए)-५६३०<br />कमर्शियल-२२२८०<br />संस्थानिक-७७८०<br /><br />ये बोले लोग...<br />जमीन खरीदना हुआ महंगा<br />सरकारी आदेश के बाद अब आवासन मण्डल में महंगाई के दौरान में जमीन खरीदना भी मुश्किल हो गया है। दरें बढऩे से सीधा सा असर मध्यवर्गीय परिवार की जेब पर पड़ेगा। विशेषकर नई जमीन खरीदने वाले लोगों का अधिक भार पड़ेगा। <br />पुरूषोत्तम शर्मा, नागरिक, सेक्टर दो हाऊसिंग बोर्ड सवाईमाधोपुर<br /><br />नया घर खरीदने वालों के लिए हुई मुश्किल<br />महंगाई ने पहले ही आमजन की कमर तोड़ रखी है, ऊपर से आवासन मण्डल क्षेत्र की जमीनों के दाम भी दुगुने बढ़ गए है। ऐसे में अब घर व जमीन खरीदना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। <br />गीतादेवी, गृहणी, हाऊसिंग बोर्ड, सवाईमाधोपुर <br /><br />पहले से जमीन है, उनको होगा फायदा<br />जिनके पास आवासन मण्डल क्षेत्र में पहले से जमीन व घर है, उनकी कीमत बढऩे से फायदा होगा। लेकिन जो दोनों क्षेत्र में नया घर व जमीन खरीदना चाहते हैं, उसके लिए यह काफी महंगा साबित होगा।<br />दीपक गौतम, युवा, आवासन मण्डल, सवाईमाधोपुर<br /><br />कम होनी चाहिए दरें<br />प्रदेश के साथ ही सवाईमाधोपुर में भी आवासन मण्डल एवं आलनपुर हाऊसिंग बोर्ड में जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब आवासन मण्डल में घर खरीदन सपना जैसा हो गया है। इनकी दरे वापस कम होनी चाहिए,ताकि लोग जमीन व घर खरीद सकें। <br />रमेश अंगिरस, नागरिक, सवाईमाधोपुर <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon