Surprise Me!

IANS Exclusive Interview: Music industry में AI के बढ़ते Trend पर Ravi Tripathi का बड़ा बयान

2025-07-24 10 Dailymotion

Indian Singer रवि त्रिपाठी ने IANS से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने नए गाने Mauli Mauli की सफलता को लेकर अपने विचार रखे। इसी के साथ उन्होंने आज के समय के 'Reality Shows' को लेकर कहा कि आज Reality Shows, Real नहीं रहे। Singer रवि त्रिपाठी ने अपनी सफलता को लेकर कहा, "आज मैं जो कुछ भी हूं उसका सारा श्रेय सुरेश जी और अजय वासन परिवार को जाता है।" सिंगर ने AI पर बात करते हुए कहा कि अगर आप AI को positively लेंगे तो यह आपके गाने बनाने में मदद करेगा। नेगेटिव इसमें बहुत ज्यादा नहीं है क्योंकि यह ​emotions को कहीं से कॉपी नहीं कर पाएगा। आपका human touch कोई भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं ले सकता।<br /><br />#RaviTripathi #RaviTripathiInterview #RaviTripathiIANSInterview #MauliMauli #IndianSinger #RealityShows #MusicIndustry

Buy Now on CodeCanyon