Indian Singer रवि त्रिपाठी ने IANS से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने नए गाने Mauli Mauli की सफलता को लेकर अपने विचार रखे। इसी के साथ उन्होंने आज के समय के 'Reality Shows' को लेकर कहा कि आज Reality Shows, Real नहीं रहे। Singer रवि त्रिपाठी ने अपनी सफलता को लेकर कहा, "आज मैं जो कुछ भी हूं उसका सारा श्रेय सुरेश जी और अजय वासन परिवार को जाता है।" सिंगर ने AI पर बात करते हुए कहा कि अगर आप AI को positively लेंगे तो यह आपके गाने बनाने में मदद करेगा। नेगेटिव इसमें बहुत ज्यादा नहीं है क्योंकि यह emotions को कहीं से कॉपी नहीं कर पाएगा। आपका human touch कोई भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं ले सकता।<br /><br />#RaviTripathi #RaviTripathiInterview #RaviTripathiIANSInterview #MauliMauli #IndianSinger #RealityShows #MusicIndustry