Surprise Me!

अब छलकने को तैयार बीसलपुर बांध: 54 गांवों में अलर्ट, डेम पर कड़ी निगरानी - देखें वीडियो

2025-07-24 201 Dailymotion

जयपुर। जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू करने की तैयारियां जोर—शोर से शुरू हो गई हैं।<br />बीसलपुर डेम अब ओवरफ्लो से महज 3 सेंटीमीटर दूर है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी डेम पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और पूर्ण जलभराव होने पर डेम के गेट खोलने की तैयारी में जुए गए हैं।<br />जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल के अनुसार बारिश का दौर धीमा पड़ने के कारण बीसलपुर डेम में भी पानी की आवक धीमी रफ्तार से हो रही है। पिछले दिनों 24 घंटे में डेम के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी दर्ज हुई। ओवरफ्लो होने की संभावना के चलते डेम की निगरानी बढ़ाई गई है और आसपास के गांवों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। पूर्ण जलभराव क्षमता यानि 315.50 आरएल मीटर तक पहुंचने व पानी की आवक को देखते हुए डेम के गेट खोलने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

Buy Now on CodeCanyon