Surprise Me!

राज्यपाल बागड़े ने कहा- शिक्षा, खेल, कृषि और महिला सशक्तिकरण पर दें जोर

2025-07-24 2,766 Dailymotion

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया<br /> राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं केवल आंकड़ों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका लाभ धरातल पर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। राज्यपाल गुरुवार को बालोतरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से वंचित वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग को प्राथमिकता से योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। राज्यपाल के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बैठक में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, कुसुम योजना, मिशन हरियालो राजस्थान, राजीविका, डेयरी विकास व सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई।<br />बच्चों की बौद्धिक और शारीरिक क्षमताओं का संतुलित विकास किया जाए<br />शिक्षा और खेल के क्षेत्र में समग्र विकास की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बच्चों की बौद्धिक और शारीरिक क्षमताओं का संतुलित विकास किया जाए। उन्होंने छात्रावासों में खेल और व्यायाम सुविधाएं बढ़ाने तथा स्कूलों में खेल मैदानों की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही राजीविका समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग बढ़ाने और महिलाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने पर भी जोर दिया। वहीं कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की बात करते हुए उन्होंने मृदा परीक्षण, फार्म पॉन्ड निर्माण, फसल बीमा पंजीकरण और तकनीकी मार्गदर्शन से उत्पादकता बढ़ाने पर बल दिया। ‘मिशन हरियालो राजस्थान’ की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रत्येक गांव में वर्षा जल संचयन सुनिश्चित करने और ग्रामीण घरों तक शुद्ध पेयजल कनेक्शन की शत-प्रतिशत उपलब्धता के निर्देश भी दिए।<br />नीट चयनित श्रवण का किया सम्मानित<br />इस अवसर पर नीट 2025 परीक्षा में चयनित बालोतरा जिले के श्रवण कुमार का राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। राज्यपाल ने कहा कि श्रवण ने यह साबित कर दिया है कि अगर व्यक्ति में लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो कोई भी बाधा उसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने श्रवण की मेहनत की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को उसके परिवार को सभी पात्र योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, पुलिस अधीक्षक रमेश, एडीएम डॉ. गुंजन सोनी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Buy Now on CodeCanyon