Surprise Me!

Watch Video: आने-जाने के लिए अलग रास्ता, फिर भी नियमों की अवहेलना

2025-07-25 46 Dailymotion

जैसलमेर. शहर का कलेक्ट्रेट मार्ग इन दिनों भारी अव्यवस्थ का शिकार है। यह मार्ग जहां प्रशासनिक गतिविधियों की धुरी है, वहीं आमजन के लिए रोजाना परेशानी और खतरे की वजह बनता जा रहा है। सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर इसे दो भागों में बांटा गया है—एक ओर आने का रास्ता है और दूसरी ओर जाने का। इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर शॉर्टकट के चक्कर में गलत दिशा में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे आमने-सामने की टक्कर की आशंका बनी रहती है। यहां से कलेक्ट्रेट, अस्पताल, स्कूल, पुलिस अधीक्षक आवास, डाक बंगला और रामगढ़ मार्ग तक दिन भर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इसके बावजूद सड़क किनारे बड़े आराम से वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे पूरा रास्ता संकड़ा हो गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मार्ग पर चंद कदम की दूरी पर ही यातायात पुलिस की चौकी और शहर कोतवाली स्थित है, लेकिन कार्रवाई नाम की नजर नहीं आती। शुक्रवार दोपहर जब यह संवाददाता मौके पर पहुंचा तो कलेक्ट्रेट के समीप सड़क पर ही वाहन खड़े मिले। कई चार पहिया वाहन उसी लाइन में खड़े थे, जो सिर्फ गुजरने के लिए बनी है।<br />

Buy Now on CodeCanyon