Surprise Me!

कारगिल विजय दिवस: 'वॉल ऑफ डिफेंस' ने कैसे बचाई थी लोगों की जान, देखें वीडियो

2025-07-26 4 Dailymotion

<p>लद्दाख के द्रास के लोगों को याद है कि 'वॉल ऑफ डिफेंस' ने कैसे 1999 के युद्ध के दौरान लोगों की जान बचाई थी. द्रास की पहाड़ियों में बुलंदी से खड़ी पत्थर की इस दीवार ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान कई गोलियों और तोपों के गोलों का सामना किया. युद्ध के बीचोंबीच सैनिकों और इलाके के लोगों द्वारा रातोंरात बनाई गई इस 'वॉल ऑफ डिफेंस' की अहमियत ईंटों और गारे से कहीं ज्यादा थी. दुश्मन के सामने ये ढाल बन गई. इसने न सिर्फ सैनिकों और यहां रह रहे लोगों की जिंदगी बचाई बल्कि महत्वपूर्ण श्रीनगर-लेह राजमार्ग को भी दुश्मनों की लगातार गोलीबारी से महफूज रखा. द्रास निवासी अब्दुल माजिद ने कहा कि जब पाकिस्तान इधर टाइगर हिल और तोलोलिंग पर कब्जा कर लिया था. उस वक्त इंडियन आर्मी ने ये वॉल बनाया था. ताकि आने-जाने वालों को महफूज रहे.</p>

Buy Now on CodeCanyon