Surprise Me!

फरीदाबाद में चलती कार बनी आग का गोला, चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही जांच

2025-07-26 20 Dailymotion

<p>फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा टल गया, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई. यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है. जब एनएचपीसी की तरफ से एक पोलो डीजल कार बड़खल मोड़ की ओर जा रही थी. जैसे ही कार सर्विस रोड पर बड़खल मोड़ से करीब 100 मीटर पहले पहुंची, तो कार से अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखता कार में आग लग गई और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. गनीमत रही कि कार चालक धुआं देखते ही कार से बाहर निकल चुका था. उसने कार को सड़क किनारे रोका और मौके से भागकर अपनी जान बचाई. राहगीरों ने बड़खल चौक ट्रैफिक पुलिस बूथ पर दुर्घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची. दमकल की दो गाड़ियों ने 15-20 मिनट में आग पर काबू पाया. पुलिसकर्मी जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. राहत कार्य शुरू कराया गया. स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया है. कार चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से लापता है. गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण आग लगने की आशंका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रे रंग की पोलो कार डीजल इंजन वाली थी. </p>

Buy Now on CodeCanyon