Jhalawar School Building Collasped: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ से एक बड़ी खबर है... झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ जहां छत अचानक गिर गई. (Jhalawar News) जिससे क्लास में मौजूद छात्र इसके नीचे दब गए. जानकारी के मुताबिक, क्लास के अंदर करीब 35 बच्चे मौजूद थे. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत की पुष्टि भी हुई है... और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए... वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। वहीं शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने गांव में पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है। बता दें कि प्रशासन की तरफ से हादसे में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। <br /> <br />#Jhalawar #JhalawarSchoolRoofCollapse #RajasthanSchoolAccident #SchoolBuildingCollapse #JhalawarTragedy #BreakingNewsRajasthan #SchoolRoofCollapse #RajasthanBreaking #JhalawarSchoolNews #LiveRescueJhalawar #SchoolBuildingAccident #latestnews #RajasthanNews #BreakingNews #police<br /><br />~PR.338~HT.408~ED.108~GR.125~