पुणे के मुलशी तालुका के कासर अंबोली गाँव में 70 वर्षीय शकुंतला सुतार का साहसिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दादी ने अपने घर में निकले धामन साँप को बिना किसी डर के पकड़ा और जागरूकता फैलाने के लिए उसे गले में डाल लिया। 70 साल की उम्र में ऐसा साहसिक कदम उठाना लोगों को बेहद काबिले तारीफ लग रहा है और इस वीडियो पर लोग दादी के जज़्बे की सराहना कर रहे हैं.<br /><br />#Pune #Maharashtra #Snake #Viral #Viralnews #HindiNews