मथुरा, यूपी: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में हरियाली तीज के मौके पर स्वर्ण रजत हिंडोला में विराजमान ठाकुर श्री बांकेबिहारी के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हरियाली तीज पर मुख्य आकर्षण के केंद्र ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सुबह जैसे ही स्वर्ण रजत हिंडोला में विराजमान ठाकुरजी के पट खुले तो पूरा मंदिर परिसर ठाकुर जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। हर कोई बेशकीमती स्वर्ण रजत हिंडोला में विराजे अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए लालायित नजर आया। ठाकुरजी के पट खुलते ही मंदिर परिसर में भक्तों का हुजूम ऐसा उमड़ा कि मंदिर और पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं कई बार ध्वस्त होती नजर आईं लेकिन दर्शनार्थियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी और निजी सिक्योरिटी गार्ड्स भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे।<br /><br /><br />#BankeBihari #HariyaliTeej2025 #VrindavanFestivals #SwarnaRajatHindola #MassDarshan #TempleCrowdControl <br />