राजगढ़. क्षेत्र के छिलोडी गांव में रविवार शाम पारिवारिक विवाद को लेकर हुए झगडे में आठ व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें राजगढ चिकित्सालय लाया गया। एक व्यक्ति की हालात गम्भीर होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया।<br /><br />एसआई दौलत सिंह ने बताया कि छिलोडी में झगडे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राजगढ चिकित्सालय पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के चलते झगडे में श्रीचन्द (75) पुत्र रामजीलाल मीना, संतरा देवी (70) पत्नी श्रीचन्द मीना, गोरधन (45) पुत्र श्रीचन्द, सुरेन्द्र (40) पुत्र श्रीचन्द मीना, मीना देवी (32) पत्नी रामवीर, रीना देवी (28) पत्नी ताराचन्द मीना, मनीष कुमार (18) पुत्र गोरधन, हिमांशु (12) पुत्र रामवीर घायल हो गए। घायलों को राजगढ चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां गोरधनलाल मीना की हालात गम्भीर होने पर अलवर रेफर कर दिया।