Surprise Me!

Sapna Choudhary के हरियाली तीज वाले look ने social media पर मचाई धूम

2025-07-28 311 Dailymotion

Indian festival 'हरियाली तीज' पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस हरियाणवी डांसर और एक्टर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की एक तस्वीरें पोस्ट की। जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर के लहंगे के साथ हाथों में ग्रीन चूड़ियों को पेयर किया हुआ है। साथ ही सपना ने गले में पर्ल के हेवी नेकपीस के साथ हेवी इयरिंग्स भी कैरी किया। तस्वीर में माथे पर बिंदी लगाए और अपनी आंखों को काजल से सजाकर वो पोज देती नजर आईं। तस्वीरों में उन्हें अपने ग्रीन लहंगे को फ्लॉन्ट करते हुए अलग-अलग पोज देते हुए देखा गया। सपना ने तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "हसरते दफन हैं मुझ में, खुद की खुद माजर हूं मैं।" वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना का मई में हरियाणवी गाना 'पानी छलके 2' रिलीज हुआ था। गाने में वह आकाश खत्री के साथ नजर आई थीं। इस गाने में मनीषा शर्मा ने अपनी आवाज दी। वही म्यूजिक आरके क्रू का है। इसे देसी गीत म्यूजिक लेबल के बैनर तले रिलीज किया गया। फैंस इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं।<br /><br />#SapnaChoudhary #HaryaliTeej #GreenLehenga #PearlNecklace #HeavyEarrings #Bindis #Kajal #Bollywood #HaryanviDancer #Actress #SocialMedia

Buy Now on CodeCanyon