Surprise Me!

VIdEO: खंडहर हवेली के नीचे दुकान, जिम्मेदारों को थमाए नोटिस... देखे वीडियो...

2025-07-28 243 Dailymotion

<br />अलावड़ा. गांवों में बने जर्जर सरकारी भवनों और प्राचीन हवेलियों का तहसीलदार अंकित गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई सरकारी भवनों में कमियां पाई गईं। तहसीलदार ने खंडहर प्राचीन हवेलियों का निरीक्षण कर उनके मकान मालिकों को नोटिस जारी कर मरम्मत और जो ज्यादा क्षतिग्रस्त हैं उन्हें तुड़वाने को कहा गया। आफिस कानूनगो रामेश्वर चौधरी के साथ पहुंच अलावड़ा में संचालित विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। पीएम श्री राउमावि प्रधानाचार्य सतपाल सिंह, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय अलावड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र फस्र्ट, आसपास बनी सभी सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर निरीक्षण किया। उन्होंने गंदगी देख नाराजगी जताई। महात्मा गांधी सीनियर सैकंडरी विद्यालय में सभी कमरे टपकने की शिकायत मिली। निरीक्षण के मौके पर विकास अधिकारी अजय कुमार, सरपंच जुम्मा खान, एलडीसी मिल्क राज, राहुल खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।<br />

Buy Now on CodeCanyon