Surprise Me!

पीछे से बैठकर टीवी देख रहा था कोबरा!, नागिन धुन बजते ही फन फैला खड़ा हुआ

2025-07-29 23 Dailymotion

<p>सिवनी: जिले के लखनवाड़ा के बम्हौड़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में दीवार पर लगी टीवी के पीछे एक कोबरा सांप छिपा मिला. सोमवार की शाम टीवी देखने बैठे परिजन की आंखें उस समय फटी रह गई जब टीवी की आवज से कोबरा सांप अपना फन बाहर निकाला. ये देख सभी लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद स्थानीय सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर सर्प मित्र ने काफी मशक्कत के बाद सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने बताया कि "टीवी के पीछे छिपा सांप स्पेक्टेक्ल्ड कोबरा था, जो भारत में पाई जाने वाली सबसे विषैली प्रजातियों में से एक है." सांप पकड़ाए जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली.   </p>

Buy Now on CodeCanyon