कांग्रेस ने सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी को संसद के दौरान वक्ताओं की लिस्ट में शामिल नहीं किया है। ये दोनों ही कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार द्वारा विदेश गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे। पीएम मोदी ने भी इनकी तारीफ की थी। अब दोनों नेताओं के संसद में वक्ताओं की लिस्ट में नाम न होने को लेकर एनडीए के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं।<br /><br />#pmnarendramodi, #operationsindoor, #shashitharoor, #supriyasule #assuddinowaisi, #manishtiwari, #parliamentdebate, #congress, #bjp