Surprise Me!

क्रेडा मामले में Congress फर्जी शिकायतें करवाने पर तुली: बीजेपी

2025-07-29 20,354 Dailymotion

छत्तीसगढ़ भाजपा (BJP) के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशन के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस (Congress) अब फर्जी शिकायतें करवाने पर तुली है। ऐसी शिकायतें जिसमें शिकायतकर्ता का न नाम स्पष्ट होता है न ही फोन नंबर। चिमनानी ने कहा कि क्रेडा (CREDA) के मामले में भी कांग्रेस ने यही किया है। जिस नाम से शिकायत है उसे ठेकेदारों के एसोसिएशन ने ही फर्जी बताया है। अपने भ्रष्टाचार (Corruption) को छुपाने के लिए जो नया पैंतरा कांग्रेस ने अपनाया था वो भी फेल हो गया है।

Buy Now on CodeCanyon