पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी बढ़ा दी है। दरअसल ममता ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस पर वेस्ट बंगाल के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक महिला और बच्चे को पीटने का आरोप लगाया। लेकिन दिल्ली पुलिस ने ममता बनर्जी के आरोपों को बिलकुल बेबुनियाद बता दिया और ममता बनर्जी के आरोपों का खंडन किया है। इसके अलावा बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है<br /><br />#DelhiPolice, #MamataBanerjeeallegations, #WestbengalCM, #MamataBanerjee, #DelhipolicerejectedMamataBanerjeeallegations, #womanandchildbeatenup