Surprise Me!

ममता बनर्जी का दिल्ली पुलिस पर बंगालियों को प्रताड़ित करने का आरोप, BJP ने दर्ज कराई FIR

2025-07-30 3,440 Dailymotion

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी बढ़ा दी है। दरअसल ममता ने सोशल  मीडिया पर दिल्ली पुलिस पर वेस्ट बंगाल के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक महिला और बच्चे को पीटने का आरोप लगाया। लेकिन दिल्ली पुलिस ने ममता बनर्जी के आरोपों को बिलकुल बेबुनियाद बता दिया और ममता बनर्जी के आरोपों का खंडन किया है। इसके अलावा बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है<br /><br />#DelhiPolice, #MamataBanerjeeallegations, #WestbengalCM, #MamataBanerjee, #DelhipolicerejectedMamataBanerjeeallegations, #womanandchildbeatenup

Buy Now on CodeCanyon