Surprise Me!

Amitabh Bachchan ने फैंस को दी बड़ी सीख, 82 की उम्र में सीख रहे Instagram

2025-07-30 17 Dailymotion

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने कुछ दिनों के एक लंबे गैप के बाद हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देख फैंस न सिर्फ Big B का स्वागत कर रहे हैं बल्कि उनकी जमकर तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन की इस वीडियो को देख फैंस एक्टर की अच्छी हेल्थ की कामना भी कर रहे हैं। बता दें, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम पर 37 मिलियन से भी ज्यादा followers हैं। 82 साल की उम्र में 37 मिलियन से भी ज्यादा followers होने के बावजूद वो अभी भी इंस्टाग्राम को न सिर्फ चलाना सीख रहे हैं बल्कि अपने फैंस को इस बात के लिए भी Motivate कर रहे हैं कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। Big B की यही बातें उन्हें सबसे अलग और बेहतरीन बनाती हैं।<br /><br />#AmitabhBachchan #BigB #BollywoodLegend #AmitabhOnInstagram #SocialMediaReturn #InstaVideo #LegendReturns #BollywoodSuperstar #BigBFans

Buy Now on CodeCanyon