IANS के साथ फिल्ममेकर गौरी दत्त और करुणा दत्त ने ग्रांडफादर 'गुरु दत्त' की फिल्म 'प्यासा' के थिएटर में री-रिलीज को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। बता दें, गुरु दत्त बॉलीवुड जगत के दिग्गज कलाकार थे। दोनों ही सिस्टर्स ने गुरु दत्त के साथ उनके फादर की कुछ प्यारी यादों को शेयर किया। फिल्ममेकर्स ने बताया कि फिल्म प्यासा उनके लिए काफी खास थी। उन्होंने गुरु दत्त की आदतों के बारे में भी चर्चा की और बताया कि उनको खाना बनाना काफी पसंद था। वहीं, गौरी और करूणा ने गुरु दत्त की निजी जिंदगी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान और दोस्तों से उनके रिलेशन के बारे में भी बताया।<br /><br /><br />#GuruDutt #Pyaasa #ReRelease #Bollywood #ClassicFilm #GauriDutt #KarunaDutt #FilmMaker #Grandfather #BollywoodLegend #IndianCinema #FilmIndustry #GuruDuttFilms #PyaasaReRelease #BollywoodNews #ClassicBollywood #GuruDuttLegacy #BollywoodClassics #IndianFilmIndustry #CinemaLegend #BollywoodHeritage<br />