नई दिल्ली : भारत और अमेरिका की स्पेस एजेंसिया इसरो और नासा के संयुक्त प्रयासों से बनाए गए सैटेलाइट ‘निसार’ को 30 जुलाई की शाम को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च कर दिया गया है। इस सैटेलाइट को बनाने में 1.5 अरब अमेरिका डॉलर और भारतीय रूपये की बात करें तो करीब 1.31 खरब रुपये लगे हैं। ‘निसार’ विश्व की सबसे उन्नत रडार इमेजिंग तकनीक से लैस है जो 12 दिनों में धरती को एक बार पूरा स्कैन करेगा। <br /><br />