Surprise Me!

जालंधर के सिविल अस्पताल में लापरवाही से 3 मरीजों की मौत, 3 डॉक्टर सस्पेंड

2025-07-31 20 Dailymotion

जालंधर, पंजाब: पंजाब में जालंधर के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में 3 मरीजों की मौत में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। इस घटना के चलते अस्पताल के कई डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, घटना को लेकर सिविल अस्पताल के एमएस डॉ राज कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने मामले की जांच की है। घटना के दौरान हाउस सर्जन डॉक्टर शमिंदर सिंह ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। वह बिना किसी को बताए ड्यूटी से घर चले गए थे। इन डॉक्टरों का 6 महीने का कॉन्ट्रैक्ट था। लेकिन काम में लापरवाही बरतने पर कई डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने मैनेजमेंट स्तर पर बड़ी लापरवाही बताई और एक्शन लेते हुए कई डॉक्टरों को सस्पेंड किया गया। <br /><br />#Jalandhar #PunjabNews #CivilHospital #TraumaWard #MedicalNegligence #DoctorSuspended #PatientDeath #HealthcareCrisis #HospitalNegligence #HealthMinister

Buy Now on CodeCanyon