<p>सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स के ग्रेटर हैदराबाद चैप्टर का आरोप है कि नाग पंचमी समारोह के दौरान हर साल सांपों, विशेषकर कोबरा के प्रति क्रूरता की घटनाएं सामने आती रहती हैं. पशु अधिकार संगठन के स्वयंसेवकों का कहना है कि उन्होंने इस साल हैदराबाद के अलग-अलग हिस्सों से छह कोबरा बचाए. स्वंयसेवकों के मुताबिक बचाए गए सांपों की हालत ठीक नहीं थी और उनमें पानी की कमी के लक्षण पाए गए। साथ ही कई के दांत नहीं थे तो कई सांपों के मुंह सिल दिए गए थे. नाग पंचमी त्योहार से जुड़े अनुष्ठानों में नागों का इस्तेमाल किया जाता है. इस दौरान नागों की पूजा की जाती है. एसपीसीए का आरोप है कि इनमें से कई प्रथाओं में अक्सर पशुओं के साथ दुर्व्यवहार शामिल होता है. बचाए गए सांपों को तेलंगाना वन विभाग द्वारा स्वस्थ घोषित किए जाने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वन्यजीव संरक्षण कानूनों को लागू करना महत्वपूर्ण है, लेकिन दीर्घकालिक परिवर्तन के लिए सांपों के पारिस्थितिक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सामान्य रूप से जानवरों के प्रति क्रूरता रोकने की जरूरत है.</p>