Surprise Me!

Video: रामदेवरा पहुंचे cm भजनलाल शर्मा, समाधि तक पैदल चलकर किए दर्शन

2025-07-31 61 Dailymotion

Rajasthan cm भजनलाल शर्मा गुरुवार को रामदेवरा दौरे पर रहे। वे दोपहर करीब 2.15 बजे रामदेवरा पहुंचे, जहां हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बाबा रामदेव पेनोरमा का भ्रमण किया, परिसर में पौधरोपण किया और आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। ज्ञापन प्राप्त कर अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। पेनोरमा से समाधि तक मुख्यमंत्री ने पैदल यात्रा की। कुछ दूरी तक वे नंगे पांव भी चले। समाधि स्थल पहुंचकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। रामदेवरा गांव के पोकरण रोड पर सक्षम संस्थान की ओर से आयोजित लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र महाकुंभ का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी आंखों की जांच करवाई और उन्हें चश्मा तैयार कर सौंपा गया। कार्यक्रम स्थल पर आमसभा भी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। नेत्र कुंभ से स्थानीय ग्रामीणों के साथ जातरुओं को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया, लेकिन न गरीबों के लिए योजनाएं बनाई, न कोई ठोस काम किया। केवल एक वर्ग विशेष का तुष्टीकरण कर अपने परिवार का भला किया। कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Buy Now on CodeCanyon