अखनूर, जम्मू और कश्मीर : अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अब सिर्फ बंदूकें नहीं गरजती, बल्कि साहस की आवाज़ भी सुनाई देती है। अखनूर सेक्टर की संवेदनशील अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देश की बेटियाँ अब पूरे हौसले और जुनून के साथ दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। सीमा पर तैनात महिला जवान ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहती है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखती है। <br /><br />#Akhnoor #JammuandKashmir #InternationalBorder #IndianDaughters #BorderofAkhnoor #WomanSoldier #BorderSecurityForce