वाराणसी, यूपी: 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 51वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे हैं ऐसे में उनके स्वागत के लिए काशी की बेटियों ने भी खास तैयारी की है। रक्षाबंधन से ठीक पहले हो रहे इस दौरे को लेकर एक निजी महिला विद्यालय की छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, स्कूल की 100 से अधिक छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए विशेष रूप से राखियां तैयार की हैं। छात्राएं पीएम मोदी को ये राखियां भेंट करना चाहती हैं। <br /><br />#ModiInVaranasi #PMVisitAug2 #VaranasiRakshaBandhan #OperationSindoor #GirlsOfKashi #HandmadeRakhis #InclusiveCelebration #CulturalSolidarity #EmpoweredDaughters #KashiWelcomesPM<br />