CG News: छत्तीसगढ़ में पोड़ी से कवर्धा आ रही कार में बिलासपुर - रायपुर बाईपास के बीच इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन से हल्का धुआं निकलता देख चालक ने पहले तो कर रोक कर बोनट खोल जायजा लिया। इसी दौरान आग भड़क गई, फिर फायर बिग्रेट को सूचना दी गई। अग्निशामक वहां एक घंटा देरी से पहुंची, जिसके चलते कार जलकर ढांचा ही बच पाया।