Surprise Me!

CG News: चलती कार में भड़की आग, ड्राइवर ने बचाई जान, गाड़ी जल कर हुई खाक, VIDEO

2025-08-01 59 Dailymotion

CG News: छत्तीसगढ़ में पोड़ी से कवर्धा आ रही कार में बिलासपुर - रायपुर बाईपास के बीच इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन से हल्का धुआं निकलता देख चालक ने पहले तो कर रोक कर बोनट खोल जायजा लिया। इसी दौरान आग भड़क गई, फिर फायर बिग्रेट को सूचना दी गई। अग्निशामक वहां एक घंटा देरी से पहुंची, जिसके चलते कार जलकर ढांचा ही बच पाया।

Buy Now on CodeCanyon