दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को 17,000 करोड़ रुपए के कथित लोन धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अंबानी को 5 अगस्त को ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले पर ईडी के पूर्व सहायक निदेशक और रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी अनिल के रावल ने कहा कि जहां तक मीडिया में प्रकाशित और संसद में बताए गए निष्कर्षों का प्रश्न है, मामला काफी मजबूत लगता है। ऐसा लगता है कि अनिल अंबानी को इस मामले में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इतनी बड़ी कॉर्पोरेट इकाई के भीतर सभी लेन-देन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। बैंक धोखाधड़ी के मामलों में एजेंसियां एक मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करती हैं। हाल के सभी मामलों में एक विशिष्ट पैटर्न का पालन किया गया है। इस पर पहले संसद में भी चर्चा हुई थी, 12,000 करोड़ रुपए का वितरण संदिग्ध था। यह स्पष्ट था कि ऐसा कुछ होना ही था।<br /><br />#AnilAmbani #EDSummons #₹17000CroreLoanFraud #MoneyLaunderingProbe #RelianceGroupInvestigation #YesBankLoanDiversion #FakeBankGuarantee #FinancialMisconduct