<p>राजधानी दिल्ली का जंतर मंतर आज छात्रों के गुस्से से गूंज उठा। SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 में कथित धांधली और अनियमितताओं को लेकर देशभर से आए हजारों छात्रों और शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन, तकनीकी गड़बड़ियां, बार-बार परीक्षाओं का रद्द होना और आंसर की में गलतियों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। इंदौर जैसे शहरों में छात्रों को केंद्र में बंद कर पिटाई तक की गई।<br> </p>