<p>सवाई माधोपुर: जिले में भारी बारिश के चलते कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. हालात का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मैदान में उतर चुके हैं. खंडार से भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. खंडार के कई गांवों में पानी भर गया है. विधायक गोठवाल खुद ट्रैक्टर लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रभावित गांवों में पहुंचे और दो से तीन फीट पानी के बीच ट्रैक्टर चलाते हुए हालात का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर नुकसान की जानकारी ली. गोठवाल ने कहा कि कुदरत पर किसी का वश नहीं चलता, लेकिन सरकार पीड़ितों के साथ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें हालात जानने के लिए भेजा है. सभी प्रभावितों का सर्वे करवा कर उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.</p>