सरहदी जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ शुक्रवार को जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर पुलिस ने एक वाहन से 336.4 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपए आंकी गई है। वाहन में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निकटतम निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में जिला विशेष टीम व कोतवाली पुलिस की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। विशेष टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक स्कॉर्पियो से नशीला पदार्थ लेकर शहर में प्रवेश करने वाले हैं। इस पर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की गई और वाहन को रोककर तलाशी ली गई।<br /><br />तलाशी के दौरान एक वाहन से से 336.4 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई। मौके से पकड़े गए युवकों की पहचान प्रकाश पुत्र राजूराम निवासी मांजुओं की ढाणी, मण्डला कला और प्रेमप्रकाश पुत्र गोमाराम निवासी पूनियों की ढाणी, गिलाकोर के रूप में हुई। दोनों की उम्र 28 वर्ष है और वे फलौदी क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एमडीएमए को जैसलमेर शहर में छोटे-छोटे टुकड़ों में बेचने की फिराक में थे। प्रकाश के खिलाफ पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी के तहत प्रकरण मंडोर थाने में दर्ज है। अब एक बार फिर वह तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों से एमडीएमए की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले में कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। जांच टीम में डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह, कांस्टेबल हजारसिंह, पदमसिंह, कैलाश, लीलगिरी, सुभाष चंद्र, जयप्रकाश और चालक रमेश कुमार शामिल रहे। कोतवाली पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रेमदान, कांस्टेबल कौशलाराम, महेंद्रसिंह, हिंगलाजदान, स्वरूपाराम और चालक गणेश सक्रिय रहे। सहायक पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक निश्चल कुमार, हेड कांस्टेबल बाबूसिंह, चैनसिंह, झंडाराम और चालक मुकेश शामिल थे।<br /><br />जारी रहेगा अभियान<br /><br />उक्त कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा के आदेश और जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। जिला स्तर पर सभी थानों को सक्रिय किया है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के प्रयास तेज किए जाएंगे।<br /><br />-अभिषेक शिवहरे, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर