एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद ने IANS के साथ टीवी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' को लेकर खास बातचीत की। स्वरा ने बताया कि, " उन्होंने पहले भी टीवी पर काम किया है लेकिन 'पति पत्नी और पंगा' उनका पहला रियलिटी शो है, साथ ही स्वरा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पति फहाद को इस शो के लिए कन्वेंस किया। वहीं फहाद ने इस शो में हिस्सा लेने पर अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा, "कि मेरी जिम्मेदारी बनती है, कि मैं स्वरा का सपोर्ट करूं"। शो के सेट पर स्वरा और फहाद ने अपने बीच के strong bond को भी शेयर किया।<br /><br /><br />#SwaraBhaskar #FahadAhmad #PatiPatniAurPanga #RealityTVShow #ColorsTV #IndianTelevision #CelebrityCouple #Marriage #Relationship #Bollywood #Actress #Actor #TVShow #Entertainment #IndianEntertainment #CelebrityNews #TVNews #RealityShow #CoupleGoals #SwaraFahad #PatiPatniAurPangaOnColors<br />