आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम खुशनुमा नजर आया। धूप-छांव की िस्थति रहने से मौसम सुहाना नजर आया। बीते तीन दिन से हो रही बारिश के बाद आज मौसम खुलने से लोगों ने राहत पाई। जयपुर में आज सवेरे हल्की धूप निकली। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश में भी एक-दो जिलों को छोड़कर बारिश का तंत्र कमजोर पड़ा है।