<p>वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 2 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक अस्थिरता के इस दौर में भारत को अपने आर्थिक हितों की रक्षा करनी होगी। उन्होंने अपील की कि सभी राजनीतिक दलों को मतभेद भुलाकर 'वोकल फॉर लोकल' का संकल्प लेना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हमें भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना होगा और 'स्वदेशी' को अपनाना होगा।<br> </p>