जोधपुर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की जिससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जोगाराम पटेल जोधपुर के काजरी स्थित विज्ञान भवन में किसान निधि का लाइव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 21,000 करोड़ रुपए जमा किए। देश के किसानों को संबल प्रदान करने के लिए और कृषि क्षेत्र में लाभकारी बनाने के लिए कामों की श्रृंखला में आज यह और अधिक सशक्तिकरण काम करेगा।<br /><br />#PMKisan #PMKisan20 #FarmersWelfare #DirectBenefitTransfer #₹20500Crore #9.7CroreFarmers #ModiSupportsFarmers #AgricultureEmpowerment #KisanSambal <br />