कभी अपनी कॉमेडी तो कभी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेने वाले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर आज 48 साल के हो गए हैं। आज उनके जन्मदिन पर सिनेमा से लेकर टीवी के सितारे उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में। अपने किरदार गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सुनील ग्रोवर का जन्म साल 1977 में 3 अगस्त को हरियाणा के सिरसा जिले के मंडी डबवाली कस्बे में हुआ।<br /><br />#SunilGrover #SunilGroverasDr.MashoorGulati #SunilGroverasGutthi #ComedyNightsWithKapil #HappyBirthdaySunilGrover #IndianComedian #BollywoodActor #ComedyLegend #IconicCharacters #BirthdaySpecial #ComedyKing #SunilGroverFans #CelebratingTalent<br />