Indian Actor चंकी पांडे इन दिनों सिनेमा की दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने school mates के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्टर अपने school mates के साथ हंसते खिलखिलाते Camera को pose देते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि एक्टर ने इन तस्वीरें को friendship day के मौके पर शेयर किया है। एक्टर की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं, और उन्हें friendship day की बधाई दे रहे हैं।<br /><br />#ChunkyPandey #FriendshipDay2025 #ChunkyPandeyschoolmates #Bollywood #ThrowbackPictures #SchoolFriends #FriendshipGoals #ChunkyPandeyInstaPost #HappyFriendshipDay #CelebrityPhotos #BollywoodStars