दो वर्ष की बालिका की श्वासनली में फंसे मूंगफली के दाने को चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकालकर बालिका को बचा लिया। #Ahmedabad शहर के सिविल अस्पताल में यह अपनी तरह का पहला मामला था, जिसमें बच्चे के दोनों फेफड़ों की श्वास नली से मूंगफली के दाने को निकाला। ऑपरेशन के बाद बालिका की स्थिति अच्छी बताई गई है।