Surprise Me!

swm news: अब जिले के स्कूलों में नौनिहालों को मिलेगा प्राथमिक उपचार

2025-08-04 1 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. अब जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में फस्र्ट एड किट रखना जरूरी होगा। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिए है। ऐसे में स्कूली नौनिहालों को प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल सकेगी।<br /><br />झालावाड़ और जैसलमेर में हाल ही में हुए हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय किया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में फस्र्ट एड किट ;प्राथमिक उपचार किटद्ध अनिवार्य रूप से रखनी होगी। वहीं शिक्षकों को भी फस्र्ट एड का प्रशिक्षण दिया जाएगाए ताकि किसी भी आपातकाल में घायल छात्र को समय पर प्राथमिक उपचार मिल सके। इससे दूर दराज में स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों व स्टाफ को राहत मिलेगी।<br />अधिकतर स्कूलों में नहीं उपचार की व्यवस्था<br /><br />जिले के अधिकतर स्कूलों में प्राथमिक उपचार की कोई सुविधा नहीं है। यदि किसी छात्र को चोट लग जाती है या वह बीमार हो जाता हैए तो जिम्मेदारी परिजनों पर डाल दी जाती है। यह व्यवस्था कई बार बच्चों के लिए खतरनाक साबित होती है। राज्य के शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अभियान ;समसाद्ध के बीच इस संबंध में समन्वय स्थापित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग राज्य के सभी स्कूलों की संख्या और जरूरतों की जानकारी समसा को देगा। इसके आधार पर फस्र्ट एड किट की आपूर्ति होगी।<br /><br />छुट्टी के बाद संस्था प्रधान करेंगे निरीक्षण<br />सरकार के निर्देशों के तहत अब स्कूल की छुट्टी होने के बाद संस्था प्रधान और संबंधित शिक्षकों को हर कक्षाए बरामदेए शौचालय आदि का निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। इससे सुनिश्चित हो सके कि स्कूल परिसर में कोई भी बच्चा पीछे न रह जाए।<br />जिले के 1049 सरकारी स्कूलों में 1ण्32 लाख से अधिक विद्यार्थी<br />सवाईमाधोपुर जिले में पहली से बारहवीं कक्षा तक कुल 1049 राजकीय स्कूलें संचालित हैं। इसमें करीब एक लाख 32 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनमें कई स्कूलें तो दूर.दराज में होने से अभी आपात परिस्थिति में समस्या खड़ी हो जाती है।<br />फैक्ट फाइलण्ण्ण्<br />.जिले में पहली से बारहवीं कक्षा तक कुल विद्यालय.1049<br /><br />. सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या.़1 लाख 32 हजार 665<br />.पहली से आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चे. 91204<br /><br />.नवीं से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चे.41458<br />इनका कहना हैण्ण्ण्<br />शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाया है। आदेश के तहत अब सभी सरकारी व निजी स्कूलों में फस्र्ट एड किट अनिवार्य रूप से रखना होगा। इस संबंध में शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिले के सभी स्कूल संस्था प्रधानों को पालना के निर्देश दिए हैं।<br />दिनेश गुप्ताए एडीपीसीए समग्र शिक्षा अभियानए सवाईमाधोपुर

Buy Now on CodeCanyon